दिग्विजय बोले-झुकेगा नहीं, इज्जत का सवाल है.. वीडी बोले-जेल भेजो..!
भोपाल। फिल्म पुष्पा का वो डायलॉग आपको याद होगा जिसमें हीरो बोलता है कि झुकेगा नहीं.. इज्जत का सवाल है। कुछ ऐसा ही दिग्विजय सिंह का भी जवाब है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से अगर मेरे खिलाफ एक नहीं, एक लाख भी एफआई दर्ज हो जाएं तो मुझे अफसोस नहीं है। जो मेरा ट्वीट था उसमें भी मैंने प्रश्न ही पूछा था, वो तस्वीर खरगोन की नहीं थी इसलिए मैंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार समेत बीजेपी को निशाने पर लिया। वहीं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के फर्जी ट्वीट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय पर जिस तरह उनकी ही पार्टी के विधायक ने सवाल उठाएं हैं, उस पर यही कहा जा सकता है कि उनकी वफा का चर्चा ही ऐसा कि खुद अपनी वफा से शर्मा रहे हैं। गृहमंत्री ने खरगोन में पलायन की खबरों को असत्य और भ्रामक बताया है। वहीं दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह जेल जाएंगे। उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत गलत फोटो ट्वीट की। सोनिया गांधी ने माहौल खराब करने की जिम्मेदारी दिग्विजय को दी है। खाकी पर गोली और राम भक्तों पर पथराव बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राजनीति चमकाना है तो कलेक्टर-कमिश्नर को चांटा मार दो..
अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में भगतवशरण माथुर की याद में हुए कार्यक्रम में कहा कि कमिश्नर-कलेक्टर को पीट दो तो एक-दो साल तक की नेतागिरी पक्की हो जाती है। मैंने कई बार कलेक्टर की कॉलर पकड़ी और कमिश्रर को कुर्सी से खींचा है। इससे पहले वे मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झडऩे और लड़कियों के शराब और कोरेक्स लेने की बात भी कह चुके हैं।