Homeमध्यप्रदेशसांसद राकेश सिंह ने कहा-ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में सुचारू हों व्यवस्थाएं

सांसद राकेश सिंह ने कहा-ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में सुचारू हों व्यवस्थाएं

जबलपुर। कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से पर्व-त्यौहारों में खलल पड़ा है। लेकिन इस बार फिर जबलपुर का ऐतिहासिक दशहरा लोग देख सकेंगे। जबलपुर में निकलने वाले मुख्य दशहरा चल समारोह व उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के चल समारोह को भव्यता के साथ निकालने के लिए व्यवस्थाओं को सुचारू किये जाने सांसद राकेश सिंह ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया।
कलेक्टर, एसपी व अधिकारियों के साथ पैदल चलकर किया निरीक्षण
सांसद राकेश सिंह ने कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ मुख्य दशहरा चल समारोह प्रारम्भ स्थल तीन पत्ती से मालवीय चौक, लार्डगंज, फुहारा, कमानिया गेट, सराफा मिलौनीगंज से विसर्जन स्थल हनुमानताल तक का पैदल निरीक्षण किया। इसके बाद वे गढ़ा चल समारोह के प्रारंभ स्थल गौतम मडिय़ा से त्रिपुरी चौक तक पैदल चलकर निरीक्षण करने पहुंचे। साँसद राकेश सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चल समारोह कर मार्ग में जो संकीर्ण रास्ते है उन पर विशेष ध्यान देना होगा साथ ही मार्ग में अतिक्रमण, बिजली के तार, सडक़ो के गड्ढे भरने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि सभी बेहतर व्यवस्था की जाना चाहिए।
पूरे देश में प्रसिद्ध है जबलपुर का चल समारोह
साँसद ने मीडिया से कहा कि जबलपुर का दशहरा पूरे देश में प्रसिद्ध है और संस्कारधानी में नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में माता की प्रतिमाओं की स्थापना और उनके विसर्जन हेतु मुख्य चल समारोह के साथ ही उपनगरीय क्षेत्रो में भी भव्य चल समारोह निकाले जाते हैं। गत दो वर्षों में कोरोना की वजह से चल समारोह नहीं निकाला गया लेकिन इस बार माँ की कृपा से हम पुन: अपनी संस्कृति और परंपरा को बनाये रखते हुए इस आयोजन को कर रहे हैं। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें और भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर, पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, महामंत्री पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, एडीएम शेर सिंह मीणा के साथ अन्य अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments