Saturday, June 3, 2023
HomeLatest NewsMP News : चल रही परीक्षा के बीच घुस आया 5 फिल...

MP News : चल रही परीक्षा के बीच घुस आया 5 फिल लंबा सांप, सभी घबराकर बाहर निकले

मध्यप्रदेश जबलपुर के डुमना रोड स्थित हितकारिणी कॉलेज में उस समय अफर तफरी का माहौल बन गया। जब चल रही परीक्षा के बीच अचानक ही एक 5 फिट लंबा साफ घुस गया। कॉलेज प्रबंधन सहित छात्रों ने जब साफ को देखा तो सभी लोग घबरा कर बाहर निकाल गये। कुछ देर बाद सांप भागते हुए इनवर्टर की बैटरी के पीछे जाकर छुप गया। 

आधे घंटे तक चला रेस्क्यू

कॉलेज प्रशासन ने सर्प विशेषज्ञ अंकिता पांडे को कॉलेज में सांप होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम ने करीब आधे घंटे तक सांप का रेस्क्यू किया इसके बाद सांप को सकुशल बाहर निकाल कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments