Homeताजा ख़बरKatni News : वन विभाग टीम की बड़ी कार्यवाही सांभर के मांस...

Katni News : वन विभाग टीम की बड़ी कार्यवाही सांभर के मांस के साथ युवक पकड़ाया

कटनी वन विभाग की टीम ने सांभर के मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की हुई है, मांस के साथ पकड़ाया आरोपी ने पूछताछ में दो लोगों के और नाम बताया हुआ है जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। 

इस पूरे मामले पर डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि पंचायत बड़वारा के पथवारी बीट अंतर्गत राम सुजानकोल निवासी छपरवाह को वन्य जीव सांभर के मांस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी ने पूछताछ में अन्य व्यक्ति से सांभर का मांस खरीदना बताया। इसके साथ ही गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई संदेह वाली जानकारी सामने आई है, हालांकि आरोपी को हिरासत में लेकर शिकार के संबंध में अन्य जानकारी की पूछताछ की जा रही है।

डॉग स्क्वॉड टीम के द्वारा भी सर्चिंग की कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हो सकें और अपराधों को रोका जा सके। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर राजेंद्र करन, वनरक्षक दीपक यादव ,सुरेश, हितेश बैरागी आदि की प्रमुख भूमिका रही।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments