जबलपुर। 17 सितंबर को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में मनाया गया। जबलपुर में भी भाजपा ने विविध आयोजन कर सेवा दिवस के रूप में मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जबलपुर के रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर अब तक के वृहद चित्रों की प्रदर्शन लगाई गई। लोकसभा के मुख्य सचेतक व जबलपुर सांसद राकेश सिंह पीएम मोदी की चित्रों की प्रदर्शनी को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से दुखों का सामना किया। गरीबी में रहकर भी देशप्रेम और जिम्मेदारियों को नहीं छोड़ा। पढ़ाई के साथ पिता की चाय की दुकान में काम किया। लेकिन देशप्रेम और भारत माता की जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
देश को सक्षम और आत्मनिर्भर बना रहे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर संभागीय भाजपा कार्यालय में मोदी के संपूर्ण जीवन पर उनके बचपन से लेकर और वर्तमान तक, जीवन के हर रंग और हर विचार को लेकर एक वृहद प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई गई है। राकेश सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी के एक-एक चित्र को देखकर यह महसूस होता है कि बचपन के उस समय के छोटे से नरेंद्र ने कितना संघर्ष और कठिनाइयां उठाई हैं, लेकिन उन सबके बावजूद अपने देश प्रेम और जिम्मेदारियों को निभाने का जज्बा कभी छोड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि तब से लेकर आज तक ऐसा लगता है कि जैसा मोदी जी का जन्म ही भारत माता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और देश को सक्षम व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हुआ है। राकेश सिंह ने कहा कि हम सब गौरवान्वित हैं कि माननीय मोदी जी को इतने नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जबलपुर में सेठ गोविंद दास जिला हॉस्पिटल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी व विनय सक्सेना मौजूद रहे। यह प्लांट मोदी जी के कोरोना से निपटने अभियान का हिस्सा है। राकेश सिंह ने कहा कि शहर में स्थापित अन्य नए ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ इस ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से उम्मीद है कि भविष्य में जबलपुर में ऑक्सीजन का संकट कभी उत्पन्न नहीं होगा।