Homeमध्यप्रदेशबेआबरू होकर कांग्रेस की जनसभा से निकाले गए मिर्ची बाबा

बेआबरू होकर कांग्रेस की जनसभा से निकाले गए मिर्ची बाबा

भिंड। गायों की मौत को लेकर सुर्खियों में आए मिर्ची बाबा के लिए उस समय असहज स्थिति बन गई, जब वे कांग्रेस के कार्यक्रम में बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गए। फिर क्या था पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। मिर्ची बाबा को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें तवज्जो देगी। सरकार के खिलाफ दंभ भरने पर उनकी वाहवाही होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। भिंड में चल रही जनआक्रोश रैली में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताा मौजूद थे। इसी बीच कार्यक्रम में मिर्ची बाबा पहुंच गए और मंच की ओर बढऩे लगे। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के बड़े नेता डॉ. गोविंद सिंह उनकी ओर बढ़े। उन्होंने मिर्ची बाबा से बात करके उन्हें वापस लौटा दिया। बहरहाल मिर्ची बाबा के लिए यह स्थिति असहज लगी। लेकिन बड़ी उम्मीद लेकर गए मिर्ची बाबा को नाउम्मीद होकर लौटना पड़ा।
ये कांग्रेस नेता रहे मौजूद
कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुचे पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह और पूर्व विधायक हेमंत कटारे सहित कई प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। नेताओं ने यह दावा भी किया अबकी बार कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यकर्ताओं में जोश जगाते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
इस वजह से शर्मशार हुए मिर्ची बाबा
जब मंच की ओर मिर्ची बाबा बढ़ रहे थे, तभी कांग्रेस नेता व विधायक डॉ गोविंद सिंह उनके पास आए। थोड़ी देर कुछ बात हुई और फिर मिर्ची बाबा से कांग्रेस नेताओं ने मंच साझा करने से इंकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि जेड प्लस सुरक्षा के कारण जिन लोगों की सूची बन गई थी, उन्हें ही मंच पर बैठने का मौका दिया। चूंकि मिर्ची बाबा बिन बुलाए मेहमान की तरह गए थे। इसलिए उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। बहरहाल वाकया चाहे कुछ भी हो, लेकिन विवादों से घिरे मिर्ची बाबा के साथ मंच साझा न करना कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। हाल ही में मिर्ची बाबा ने गायों की मौत पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का दावा किया था। इसके बाद उनके साथ मारपीट हुई और कई विवाद और जन्मे। संभवत: इसी कारण कांग्रेस ने उनके साथ मंच साझा न करना ही उचित समझा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments