जबलपुर। सावन माह में परंपरागत तरह से मां नर्मदा रोड, बादशाह मंदिर के पास पूजन-अर्चन हो रहा है। जय मातेश्वरी भक्त परिषद समिति द्वारा पंडित तरुण चौबे जी के सानिध्य में महारुद्र यज्ञ का 6 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष अनिल पाठक ने बताया कि ये आयोजन विगत 15 वर्षों से प्रत्येक सावन माह में किया जाता है। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह भी गुरुजी का आशीर्वाद लेने आए। इनके अतिरिक्त नर्मदा मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही परांजपे वार्ड पार्षद श्रीमती मालती चौधरी, ग्वारीघाट वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाह सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। आयोजन तारीख 26 को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।
21 जुलाई से 26 जुलाई तक होने रहे यज्ञ का कलश यात्रा के साथ गृहस्थ संत पंडित तरुण चौबे महाराज के सानिध्य में शुभारंभ हुआ था। सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने शिवलिंग निर्माण कर धर्म लाभ अर्जित किया। समिति के अध्यक्ष अनिल पाठक, रिंकेश, अजय, गोविंद, राजीव, हर्ष, पंकज दुबे, रवि सोनी, प्रतीक, के मूर्ति जी, नंदकुमार श्रीवास्तव, नितिन चौकसे, मनीष अग्रवाल, कैलाश एवं समस्त जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति उपस्थित रहे।
मां नर्मदा रोड, बादशाह मंदिर के पास महारुद्र यज्ञ, सांसद राकेश सिंह भी पहुंचे आशीर्वाद लेने
RELATED ARTICLES