Thursday, June 8, 2023
HomeMadhya Pradeshजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बोले-गांधीजी के पास कोई डिग्री नहीं थी, पढ़ें किसने...

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बोले-गांधीजी के पास कोई डिग्री नहीं थी, पढ़ें किसने कह दिया जाहिल

ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर बवाल मच गया है। उन्होंने कह दिया कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी। बहुत लोगों को, वो भी पढ़े-लिखे लोगों को यह भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी, लेकिन यहां मैं बता रहा हूं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे। मनोज सिन्हा ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उनके इस बयान पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र ने उन्हें जाहिल कह दिया है।
आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ. राम मनोहर लोहिया की स्मृति में चांसलर रमाशंकर सिंह द्वारा संपादित डॉ. राम मनोहर लोहिया-रचनाकारों की नजर में खंड-2 पुस्तक का विमोचन हुआ। इसी कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे। अब यहां बैठे लोग मुझसे सवाल करेंगे तो मैं यह बात पूरे तथ्यों के साथ कह रहा हूं, इसका आधार है मेरे पास।
गांधी जी के प्रपौत्र ने दिया करारा जवाब
महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा कि जाहिलों को राज्यपाल बना देंगे तो यही नतीजा होगा। उनके पास लॉ की डिग्री थी, लेकिन इसकी एन्टॉयर लॉ डिग्री जरूर नहीं थी। जैसी मोदी जी के पास पॉलिटिकल साइंस की एन्टॉयर लॉ डिग्री है। बापू ने अपनी डिग्री से लेकर अपने जीवन से जुड़ी हर बात अपनी आत्मकथा में लिखी है। इसकी एक प्रति मैं मनोज सिन्हा को भेज दूंगा, ताकि वे अपनी समझ बढ़ा सकें। बापू की आत्मकथा की एक प्रति सिन्हा को भेजूंगा, ताकि वे अपनी समझ बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि उन्होंने इतनी निर्भयता से अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन किया है। ये सब एक साजिश के तहत हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments