Homeमध्यप्रदेशमप्र में कोरोनोकाल के बीच 300 से अधिक उद्योगों को जमीन आवंटित

मप्र में कोरोनोकाल के बीच 300 से अधिक उद्योगों को जमीन आवंटित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नवीन टेक्सटाइल इकाई का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि हमने कोरोनाकाल के संकट के बावजूद 300 से अधिक उद्योगों को ज़मीन आवंटित की है। सीएम ने बताया कि रोजगार सृजन में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र की इस इकाई से ही लगभग 10 हजार लोगों को रोजग़ार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाना। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र में भरपूर लैंड बैंक है। हमारी नीतियां भी इन्वेस्टर-फ्रेंडली हैं। अटल प्रोग्रेस वे व नर्मदा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ लगेंगे उद्योग मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हम अटल प्रोग्रेस वे बना रहे हैं। वहीं अमरकंटक से नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इनके दोनों तरफ उद्योग स्थापित किये जायेंगे, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की उन्नति होगी। 800 करोड़ के निवेश की संभावना शिवराज ने कहा कि हम टॉय क्लस्टर, मैकेनिकल क्लस्टर सहित 13 क्लस्टर बना रहे हैं। खुशी है कि औद्योगिक पार्क, अचारपुरा में टैक्सटाइल इकाई का भूमिपूजन किया है। मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक निवेशकों को मध्यप्रदेश आमंत्रित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र 146 हेक्टेयर भूमि पर विकसित है। शिवराज के मुताबिक, टेक्सटाइल पार्क, अचारपुरा में 154 भूखंड हैं, जिनमें उद्योग स्थापना के बाद 800 करोड़ पूंजी निवेश की संभावनाएं हैं। कोरोना की चुनौती के बीच निवेश में तेजी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की चुनौती के बावजूद मध्यप्रदेश में वर्ष 2020-21 में औद्योगिक निवेश में तेज गति से वृद्धि हुई है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या में भी 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही भूमि आवंटन में 32 प्रतिशत की वृद्धि, पूंजी निवेश में 63 फीसद की वृद्धि और रोजगार सृजन में 38 प्रशित की वृद्धि हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments