Homeताजा ख़बरKubereshwar Dham: जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा स्थगित,...

Kubereshwar Dham: जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह

जबलपुर में 1 जून से 7 जून तक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जाने वाली शिव महापुराण कथा को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में आयोजक पंडित पुरुषोत्तम तिवारी द्वारा बताया गया कि कथा का आयोजन 1 से 7 जून तक आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान ग्वारीघाट जबलपुर में होना तय हुआ था। जिसके आयोजन को तैयारी विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से जबलपुर में की जारी रही हैं।

आयोजन से संबंधित पहली बैठक नरसिंह मंदिर प्रांगण में मई माह 2022 में आयोजित की गई थी और जिसके प्रचार- प्रसार, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजन की जानकारी जनमानस में प्रसारित की गई थी। आयोजन को लेकर विगत छह माह से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का क्रम जारी है। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर चालों की कथा का आयोजन जबलपुर में करने के लिए दो वर्ष पूर्व समय निर्धारित हुआ था।

जबलपुर में आयोजन को आयोजित करने के लिए मुख्य यजमान होने के नाते व्यवस्थाओं को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा चुका है। तथा जबलपुर में आयोजन को लेकर जबलपुर के तत्कालीन संभागायुक्त व वर्तमान जिला कलेक्टर सौरभ सुमन तथा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से लगातार जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से पत्र के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से मिलकर आयोजन के संबंध में अनुमति प्रदान किये जाने का आग्रह लिखित रूप से किया जाता रहा है

लेकिन जबलपुर कलेक्टर से 3 बार व्यक्तिगत रूप से शिवभक्तों ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजन के संबंध में उनके कार्यालय में पहुंचकर चर्चा की किन्तु जबलपुर कलेक्टर द्वारा जबलपुर में शिवमहापुराण कराने के संबंध में कोई सकारात्मक रूख नही अपनाया गया।

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से चर्चा करने हेतु जबलपुर के धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की तब उनका आयोजन के प्रति सकारात्मक रवैया था, उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल के सामने ही अपने अधीनस्त अधिकारियों को आयोजन के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश प्रदान कर आयोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। प्रतिनिधि मण्डल में श्याम साहनी, रामजी अग्रवाल, मुकेश वाहने, नीतेश अग्रवाल, शरद काबरा, श्रीमती एकता गोस्वामी, तल्लीन सिंह बाबा आदि शिवभक्त सम्मिलित थे

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments