Homeजबलपुरमेडिकल में सरेआम चाकूबाजी की वारदात.. सुरक्षा पर उठे सवाल

मेडिकल में सरेआम चाकूबाजी की वारदात.. सुरक्षा पर उठे सवाल

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। कई बार मरीज के परिजनों और डॉक्टरों में विवाद भी होता है। कई बार नौबत मारपीट तक आ जाती है। जूनियर डॉक्टर भी कई बार विवाद के घेरे में आ जाते हैं। ऐसे में जरूरी था कि मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाती, ताकि ऐसे विवादों से बचा जा सके। लेकिन सुरक्षा की कलई शुक्रवार की रात को खुल गई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने जूनियर डॉक्टरों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की इस घटना में 4 जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। ऐसे में सवाल यही है कि क्या मेडिकल परिसर में पुलिस की तैनाती नहीं है। सुरक्षा गार्डों के नाम पर जो फौज तैनात की गई है, वह क्या कर रही थी। क्यों आपराधिक तत्व आसानी से मेडिकल कॉलेज में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। बहरहाल इस घटना से जूनियर डॉक्टरों में भारी आक्रोश है। कयास यह भी हैं कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
गणेश की प्रतिमा ले जाते समय हुआ हमला
शुक्रवार की रात जूनियर डॉक्टर अपने हॉस्टल में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए ले जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान उनका सडक़ पर कुछ युवकों से विवाद भी हुआ। इसी विवाद में मारपीट भी हुई और मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ देर बाद ही ये युवक वापस लौटे और जूनियर डॉक्टरों पर चाकू से हमला बोल दिया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही चाकूबाजी में चार जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। सूत्रों की मानें तो 2 हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। घायलों को मेडिकल में भर्ती किया गया है।
घटना से आक्रोश.. आगे की रणनीति बना रहे जूडॉ
जूनियर डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर जूडॉ एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। इस घटना की निंदा करते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर जूडॉ की एक बैठक भी हो चुकी है। बैठक में आगामी रणनीति तैयार की गई। हो सकता है कि हमले के विरोध में जूडॉ हड़ताल पर चले जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments