Homeजबलपुरऑनलाइन ठगी शिकार होने वाले इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन ठगी शिकार होने वाले इन बातों का रखें ध्यान

जबलपुर। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वालों की शिकायत सुनने के बाद अब साइबर पुलिस लोगों का धन वापसी के काम बखूबी कर रही है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 4 आवेदकों को राज्य साइबर सेल पुलिस ने ठगे गए 10 लाख रुपए वापस दिलाए हैं| ठगी का शिकार होने के बाद रुपया गवाने वाले सभी आवेदकों ने उनके रुपए वापस मिलने पर खुशी जाहिर की।
केस नंबर 1
अधारताल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका के साथ एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से 3 लाख रुपए की ठगी की गई थी| इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई एवं संबंधित बैंक को तत्काल मेल कर आवेदक के पैसे रिफंड कराए जाने के निर्देश दिए गए| जिसके बाद ठगी की राशि 3 लाख रुपए वापस आवेदिका के खाते में जमा कराई गई।
केस नंबर 2
ग्वारीघाट निवासी सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी को लोन से संबंधित फर्जी लिंक भेज कर जालसाज द्वारा खाते से ऑनलाइन 9 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी| ठगी का पता चलने पर पीड़ित द्वारा राज्य साइबर सेल जबलपुर जोन में शिकायत दी गई थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से ट्रांजैक्शन की पतासाजी करते हुए आवेदक को 9 लाख रुपए में से 3 लाख 99 हजार 999 रुपए रिफंड करा दिए गए हैं।
केस नंबर 3
सीधी निवासी आवेदक के खाते से जालसाज द्वारा पांच बार में कुल 2 लाख 82 रुपए निकाल लिए गए थे| इसकी शिकायत पर जांच करते हुए तत्काल संबंधित बैंकों से ट्रांजैक्शन की पतासाजी करते हुए संपर्क कर ठगी गई रकम में से 1 लाख, 3 हजार, 780 रुपए वापस खाते में जमा कराए गए हैं| इस प्रकार चारों आवेदकों को राज्य साइबर सेल जबलपुर जोन पुलिस द्वारा 10 लाख रुपए रिफंड कराए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments