Homeजबलपुरअवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, 1.50 लाख...

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, 1.50 लाख की देशी शराब व कार जप्त

जबलपुर। थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने 1 लाख 50 हजार रूपये कीमती अवेैध देशी शराब जप्त करते हुये 1 आरोपी को पकडा है। थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि 29-1-22 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टैगोर गार्डन के पास कुछ लडके शिफ्ट डिजायर कार नम्बर एमपी 20 सीजी 3241 है में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरकर लाये है, जिसे बेचने की फिराक में है। अगर तुरंत दबिश दी गयी तो भारी मात्रा में अवैध शराब सहित पकड़े जायेंगे। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, टैगोर गार्डन के पास एक सफेद रंग की कार मुखबिर के बताये नम्बर की खडी दिखी कुछ लडके कार के पास से पुलिस को आता देखकर भाग गये। एक जो कार के अंदर बैठा था पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अनिकेत सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी संतनगर पोलीपाथर ग्वारीघाट बताया। कार एमपी 20 सीजी 3241 को चैक किया गया तो पीछे डिक्की के अंदर खाखी रंग की 27 पेटियॉ रखी हुई मिली, जिन्हें खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में देशी शराब के 50-50 पाव भरे हुये थे। अनिकेत को मय शराब एवं कार सहित थाना ग्वारीघाट लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उक्त शराब राजा यादव गली न. 3 पोलीपाथर, आर्दश तिवारी निवासी गली न 5 पोलीपाथर एवं नवल पटेल निवासी रामपुर छापर के साथ कार में बैतूल से लेकर आये थे, उसे फोन कर बुलवाये थे। राजा यादव, आदर्श तिवारी एवं नवल पटेल भाग गये है। 27 पेटी देशी शराब कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की मय शिफ्ट कार के जप्त करते हुये धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपियेा की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट में पदस्थ उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, सउनि रणजीत सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, सादिक अली, आरक्षक नीरज तिवारी , जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments