अवैध खनन व परिवहन में लिप्त जेसीबी व हाईवा जप्त,चालकों व मालिक की तलाश

जबलपुर। पुलिस ने चरगवां में शुक्रवार को अवैध खनन में लिप्त जेसीबी व हाईवा तो जब्त कर ली है, लेकिन उसके मालिक व चालकों की तलाश की जा रही है। दरसअल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चरगवा विनोद पाठक के नेतृत्व में भसुआ रेत मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त हाईवा एवं जेसीबी केा जप्त किया गया है।
पुलिस को रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घुघरी भसुआ रेत खदान के पास अवैध रूप से जेसीबी से खोदकर हाईवा में लोड की जा रही है। सूचना मिलने पर घुघरी भसुआ रेत खदान के पास दबिश दी गई जहां पर कुछ व्यक्ति जेसीबी से भसुआ रेत मिट््टी खोदकर एक हाईवा में भरते हुये दिखे। पुलिस को देखकर हाईवा एवं जेसीबी चालक गाड़ी छोडक़र भाग गये। मौके पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5531 भसुआ रेत मिट्टी से भरा हुआ मिला। जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 1360 से अवैध रूप से उत्खन्न कर उक्त हाईवा में भरकर परिवहन किया जा रहा था। हाईवा एंव जेसीबी जप्त करते हुये मामला दर्ज कर पुलिस हाईवा चालक एवं जेसीबी चालक तथा मालिक की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक, सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, आरक्षक अक्षय, शैलेन्द्र, राजेश, रंजीत की अहम भूमिका रही।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share