अमर शहीदों को नमन करने संस्कारधानी आए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
जबलपुर। अमर शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के पुण्य स्मरण पर बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम राज्यपाल मंगूभाई की अध्यक्षता में हुआ। इनके अतिरिक्त फग्गनसिंह कुलस्ते राज्यमंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास, मीना सिंह मंत्री जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन, कुंवर विजय शाह मंत्री वन विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं बिसाहु लाल सिंह मंत्री खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग मध्यप्रदेश शासन की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम समारोह में जनता में अति उत्साह नजऱ आया दूर दूर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में भा ज पा कार्यकाल के दौरान उपलधियों का जि़क्र किया। साथ ही भावी जनहित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी विकास की बात करते हुए प्रदेश को हर सम्भव सहयोग की बात कही ।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में जनता से मिले प्यार के प्रति आभार प्रकट करते हुये जबलपुर के अपने आगमन को अविस्मरणीय बताया व हर्ष महसूस किया। इस अवसर पर साथ ही उपराष्ट्रपति ने शिक्षा क्षेत्र में नीट व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के उपरांत माननीय राष्ट्रपति अपने विश्राम स्थल होटल कल्चुरी गये, जहां से कुछ समय पश्चात वे डुमना एयरपोर्ट चले गए।