शॉल व श्रीफल भेंट कर स्वामी राघव देवाचार्य जी का अभिनंदन किया
जबलपुर। जबलपुर प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जबलपुर में गिने-चुने लोगों से ही मिले। यहां उन्होंने जगदगुरू सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी से मुलाकात की। इस दौरान मोहन भागवत ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मोहन भागवत जी ने शॉल व फल भेंट करके जगदगुरू जी का अभिनंदन किया। मोहन भागवत एवं स्वामी राघव देवाचार्य जी ने कई समसामायिक विषयों पर चर्चा भी की।
निजी प्रवास पर चुनिंदा लोगों से ही मिले मोहन भागवत
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और शहर में बढ़ते कोरोना केस के कारण आरएसएस का 14 जनवरी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 14 जनवरी से जबलपुर में स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम रद्द होने के कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर तो आए, लेकिन कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं हुआ। एक तरह से यह उनका व्यक्तिगत प्रवास था। रविवार को जबलपुर आए आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने गिने-चुने लोगों से ही मुलाकात की। वे केशवकुटी पहुंचे और यहां प्रशांत पॉल लिखित पुस्तक हिंदुत्व का विमोचन किया। इसके बाद वे स्वामी राघव देवाचार्य जी से मिलने पहुंचे। इससे पूर्व नरसिंहपुर के बरमान में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया व नर्मदा परिक्रमावासियों से मिलकर उनके अनुभव सुने।