Homeताजा ख़बरबेमौसम तेज बारिश से जबलपुर का सीवरेज सिस्टम बदहाल नजर आया ।

बेमौसम तेज बारिश से जबलपुर का सीवरेज सिस्टम बदहाल नजर आया ।

पूरे प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश का असर जबलपुर में भी देखा जा रहा है । जबलपुर में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। मंगलवार की सुबह भी काले बादलों ने पूरे आसमान को ढंक लिया जिस वजह से दिन के समय ही अंधेरा छाने लगा। 

कुछ ही देर में तेज हवाओं की वजह से माहौल बदल गया और तेज बारिश होने लगी। जबरदस्त बारिश होने की वजह से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया और सड़कों पर यातायात थम गया।  तेज बारिश की वजह से कुछ ही देर में पानी सड़कों और घरों में जमा होने लगा जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई।

सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  पानी भर जाने की वजह से कई वाहन बंद हो गए और कुछ वाहन पानी में ही फंसें रह गए। शहर के कुछ स्थानों पर 4 से 5 फुट तक पानी भर गया जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। 

तेज बारिश की वजह से शहर का सीवरेज सिस्टम बदहाल नजर आया, नालियों की साफ सफाई ना होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हुई और सड़कों और घरों में बारिश का पानी घुस गया।  इधर तेज हवाओं की वजह से शहर के अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने की वजह से न केवल यातायात प्रभावित हुआ बल्कि बिजली गुल हो जाने की वजह से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments