Homeताजा ख़बरमहाराष्ट्र में शरद पवार के इस्तीफे के बाद राजनीति गरमाई इस्तीफे को...

महाराष्ट्र में शरद पवार के इस्तीफे के बाद राजनीति गरमाई इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया अंदर का मामला

महाराष्ट्र राज्य में शरद पवार के इस्तीफे के बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है।हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि शरद पवार पार्टी के सर्वेसर्वा पद पर रहेंगे या नहीं।पर इसके पीछे की कहानी और आगे क्या होगा, इस पर लोगों की नजर बनी है।शरद पवार के इस्तीफे से राकांपा के लिए कुछ नहीं बदलेगा, क्योंकि उसके लिए शरद पवार ही सब कुछ रहे हैं और वहीं फिर इस स्थिति में बने रहेंगे।इससे यह संदेश जाएगा कि अब पवार के खिलाफ साजिश रचने वाले असंतुष्टों और राजनीतिक दुश्मनों के सहयोगियों का एक भी गलत कदम उन पर खासा भारी पड़ेगा।

राजनीतिज्ञ मानते हैं कि अजीत पवार के अंतिम सांस तक पार्टी में बने रहने के बयान के बावजूद राकांपा में विभाजन के कयास खत्म न होने पर पवार इसी प्रकार का बड़ा प्रभाव चाहते थे।अजीत ने जब कार्यकर्ताओं को इस्तीफे का फैसला स्वीकार करने के लिए मनाने का प्रयास किया तो उन पर अविश्वास का भाव भी दिखा।कार्यकर्ता चाहते थे कि सुप्रिया सुले बोलें और अपने पिता से भी आग्रह करें।हालांकि अजीत के मना करने पर सुप्रिया नहीं बोलीं।

इस्तीफा देने पर अड़े रहे तो क्या होगा

राकांपा को नया नेता चुनना के लिए तय करना होगा।अजीत ने कहा कि वह अध्यक्ष पद के इच्छुक नहीं हैं।क्या सुप्रिया चुनी जाएंगी या कोई और यदि पवार कार्यकारी अध्यक्ष पर पूरा नियंत्रण रखेंगे और राजनीतिक गतिविधियों, रणनीति बनाने व प्रचार में भाग लेंगे तो महाविकास आघाड़ी को भी अति आवश्यक चुनावी संबल मिलेगा।राष्ट्रीय राजनीति में पवार के कद पर कोई विशेष अंतर नहीं पड़ेगा कि वह राकांपा प्रमुख हैं या नहीं।यदि राकांपा का नया नेता उनकी सलाह नहीं मानता है तो वह जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ सकते हैं।

कांग्रेस ने बताया इसे अंदर का मामला

शरद पवार के इस्तीफे को कांग्रेस ने पार्टी का अंदर का मामला बता रही है।हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पवार देश के सम्मानित राजनेता हैं।ये सभी दलों में उनका सम्मान है।पार्टी के भीतर के मामले में हमारा दखल देना सही नहीं है।कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं, पवार बिना सोचे समझे कोई निर्णय नहीं लेते हैं।आगे कहा कि उन्होंने निश्चित ही भविष्य की योजना तैयार कर ली होगी।तभी इस्तीफा दिए है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments