Wednesday, May 31, 2023
HomeजबलपुरMP News :- जबलपुर हाईकोर्ट में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों ने ली...

MP News :- जबलपुर हाईकोर्ट में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों ने ली शपथ, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हुई , 16 पद अभी भी खाली

मध्यप्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित गरिमामय समारोह में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलवाई गई। ऐसे में मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 37 हो गई हालांकि अभी न्यायाधीशों 16 पद रिक्त है गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में न्यायाधीशों स्वीकृत संख्या 53 है जिसमे अभी सिर्फ 37 पद ही भरे हुए है। 

साउथ ब्लॉक में आयोजित गरिमामय समारोह में हाईकोर्ट रजिस्टार राजकुमार चौबे ने राष्टपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का वाचन किया। इसके बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ ने नव नियुक्त न्यायाधीश रूपेष चंद्र वषर्ने,अचल कुमार पालीवार, अनुराधा शुक्ला, प्रेम नारायण सिंह, संजीव कुमार कलगांवकर, हदेश तथा अरविंद कुमार सिंह को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलवाई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments