Homeताजा ख़बरसरकारी डॉक्टरों ने एक बार फिर किया क्रम बद्ध आंदोलन शुरु, 3...

सरकारी डॉक्टरों ने एक बार फिर किया क्रम बद्ध आंदोलन शुरु, 3 मई से जायेगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकारी डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टरों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर 1 मई से क्रम बद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है।जिसके चलते सोमवार को जबलपुर के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया। इसके बाद 2 मई को डॉक्टर सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक ओपीडी का काम बंद रखेंगे। वही 3 मई से डॉक्टर अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।

इस बार सरकार के आश्वासन से काम नहीं बनेगा। 

डॉक्टरों का कहना है कि इसके पूर्व जब फरवरी माह में डॉक्टर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी तो सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। साथ ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया हुआ था। लेकिन इसके बावजूद आज तक उस आश्वासन को सरकार ने पूरा नहीं किया इसी कारण एक बार फिर मजबूरन डॉक्टरों को हड़ताल का रुख अपनाना पड़ रहा है डॉक्टरों ने मुख्य तौर पर पुरानी पेंशन योजना और चिकित्सा क्षेत्र में दूसरे क्षेत्र के अधिकारियों को जिम्मेदारी ना रोकने की मांग उठाई है डॉक्टर का कहना है इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा सरकार को कोई ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments