Homeजबलपुरजबलपुर में बेमौसम बरसात ने तोड़ 88 साल का रिकार्ड, बेमौसम बरसात...

जबलपुर में बेमौसम बरसात ने तोड़ 88 साल का रिकार्ड, बेमौसम बरसात से किसान सहित आमजन भी परेशान

जबलपुर में इस वर्ष पिछले कुछ दिनों से रुक रुक जो बेमौसम बरसात हो रही है उसने अपने  88 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

जहाँ एक ओर तेज बारिश और ओला ने किसानों की मूंग उडद की फसलों को भारी नुकसान पहुचाया है तो वही ओर गेंहू खरीदी केंद्रों में किसानों का खुले में पड़ा हजारो कुंटल गेंहू बारिश की भेंट चढ़ रहा है

इस बेमौसम बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि हमारी जो फसल बर्बाद हुई है उसका सर्वे करने तक जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा ग्राउंड जीरो पर नही पहुचा है इसके साथ ही कांग्रेस से बरगी विधायक संजय यादव ने जिला प्रशासन को जल्द सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करी है

आपको बता दें कि बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा शहपुरा चरगवां पाटन पनागर में अपना कहर बरपाया है

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments