HomeजबलपुरJabalpur News :- CMHO ने साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन तत्काल प्रभाव...

Jabalpur News :- CMHO ने साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया, जानिए कारण

जबलपुर यादव कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य विभाग ने साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन को निरस्त कर दिया है  जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तय समय के भीतर सभी नर्सिंग होम को निर्देश दिए थे कि वह अपना लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दे । इसके बावजूद भी, साकेत नर्सिंग होम के संचालक ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। 

जिसे लेकर CMHO ने साकेत नर्सिंग होम जो कि जबलपुर यादव कॉलोनी पर स्थित है जिसका पंजीयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। CMHO डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन को तत्काल प्रभाव से समाप्ति के आदेश दे दिए गए हैं। ऐसे में नर्सिंग होम संचालक ओर प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि नर्सिंग होम में नए मरीजों को भर्ती न करते हुए पहले से भर्ती मरीजों का समुचित उपचार करते हुए उन्हें डिस्चार्ज किया जाए।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments