Homeमध्यप्रदेशआईपीएल सट्टे की जड़ों पर प्रहार, सनपात के गिरोह को नेस्तनाबूद करने...

आईपीएल सट्टे की जड़ों पर प्रहार, सनपात के गिरोह को नेस्तनाबूद करने में जुटी जबलपुर पुलिस

जबलपुर। जबलपुर पुलिस बड़े सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। ओमती थाना अंतर्गत दो भाइयों अजीत गोगा उसके भाई आकाश गोगा के घरों में छापा मारा गया। मौके पर दोनों सट्टा कारोबारियों के साथ एक अन्य सट्टा कारोबारी इंदरजीत सिंह मौजूद था। इनके घरों की तलाशी लेने पर घर में रखे हुए 70 लाख 65 हजार रुपए नगद, एक नोट गिनने वाली मशीन और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के द्वारा जब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि यह रकम आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जमा की गई है और सट्टे के नंबर जीतने वालों को भुगतान करने के लिए रकम को जमा किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है की यह तीनों आरोपी दुबई से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल के स्थानीय एजेंट हैं और उसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि यह तीनों आरोपी पिछले एक साल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं और आईपीएल के दौरान क्रिकेट पर काफी बड़ी रकम की बुकिंग कर रहे थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन पर लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब दर्ज है इनसे अभी पूछताछ की जा रही है जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments