बिजली चोरी रोकने में फेल हुए जबलपुर के अधिकारी.. भोपाल से आकर प्रमुख सचिव ने पकड़ी चोरी
जबलपुर। जबलपुर में स्थानीय बिजली अधिकारियों की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही थी। लेकिन स्थानीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे तो इसकी सूचना भोपाल तक पहुंच गई। फिर क्या था भोपाल में बैठे मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा और बिजली कंपनियों के अध्यक्ष संजय दुबे खुद जबलपुर पहुंचे। वे सीधे चार खंबा इलाके में पहुंचे और घरों में लगे बिजली के मीटर चेक करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान उन्होंने बड़ी तादाद में उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही बिजली चोरी पकड़ी। प्रमुख सचिव ने स्थानीय बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाया और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने स्थानीय बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।
अन्य शहरों में होगी कार्रवाई
प्रमुख सचिव ऊर्जा के जबलपुर की सडक़ों पर उतर कर कार्यवाही करने से पूरे बिजली विभाग में हडक़ंप मच गया। पूरे शहर में अचानक बिजली अधिकारी हरकत में आ गए और अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच गए। इस दौरान कई बिजली अधिकारियों को ऊर्जा सचिव संजय दुबे की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि न केवल जबलपुर बल्कि कटनी, सतना, रीवा जिलों में भी बिजली की चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं।। जल्द ही बिजली चोरों के खिलाफ और बड़ी कार्यवाही की जाएगी।