Homeजबलपुरडेंगू ने बरपाया कहर.. प्राइवेट अस्पतालों की फिर चांदी..!

डेंगू ने बरपाया कहर.. प्राइवेट अस्पतालों की फिर चांदी..!

जबलपुर। कोरोना के कहर से उबर भी नहीं पाए जबलपुर में डेंगू ने डंक फैलाना शुरू कर दिया है। डेंगू ने हालत कर दी है कि जबलपुर शहर के तमाम निजी और सरकारी अस्पताल फुल हो चुके हैं। ऐसा ही हाल जबलपुर के सबसे बड़े जिला अस्पताल विक्टोरिया का है, जहां पर हालत यह हैं कि डेंगू के मरीजों को बैड तक नसीब नहीं हो रहे हैं। स्थिति यह है कि मरीज फर्श पर इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। वहीं डेंगू के कहर का फायदा उठाने में भी निजी अस्पताल पीछे नहीं हैं। शहर के कई निजी अस्पतालों पर आरोप लग रहे हैं कि वह डेंगू के इलाज के नाम पर लूट-खसोट कर रहे हैं। यहां तक कि प्लेटेलेट्स चेकअप के नाम पर लोगों का 15 से 20 हजार का बिल थमाया जा रहा है। लोगों से टेस्ट के नाम पर भारी उगाही की जा रही है।

कार्रवाई की जगह साफ-सफाई की अपील
डेंगू के मरीज और उनके परिजन निजी अस्पतालों पर खुल कर लूट खसोट करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं जिला अस्पताल के डेंगू प्रभारी राकेश पहाडिय़ा लोगों से साफ सफाई रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जिला अस्पताल आ रहे हैं। गुस्साए पूर्व विधानसभा के लोग जोन का घेराव कर नगर निगम अधिकारियों से दवा के छिडक़ाव के साथ साफ सफाई करवाने की गुहार लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments