Homeमध्यप्रदेशआई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

जबलपुर। थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविन्द चौबे ने बताया कि 29-3-22 की रात में क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि समता कालोनी में सोनू ठाकुर अपने घर में राजस्थान रायल्स एवं सनराइजर हैदराबाद टीम के बीच चल रहे आईपीएल के मैच के रनों पर हारजीत का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहा है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई समता कालोनी में सोनू ठाकुर के घर के अंदर टेलीविजन चलने एवं मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी घर के बाहर खिड़की से झांककर देखने पर 2 युवक कमरे के अंदर बैठकर टीव्ही पर आईपीएल टूर्नामेण्ट का मैच लाईव देखते हुये दिखे। सनराइजर हैदराबाद की टीम बैंटिंग कर रही थी एक व्यक्ति मोबाइल पर फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर रजिस्टर में हिसाब लिख रहा था एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक से निकलकर भाग गया कमरे के अंदर से दूसरे ने भी भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनी उर्फ ंअंकित चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक लार्डगंज का बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम सोनू ठाकुर निवासी समता कालोनी बताते हुये सोनू ठाकुर के साथ मिलकर राजस्थान रायल्स एवं सनराइजर हैदराबाद टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच के रनों पर दाव लगवाकर सट्टा लिखना बताया । आरेापी अनी उर्फ अंकित चैरसिया के कब्जे से एक सेमसंग कम्पनी की एलईडी टीव्ही मय रिमोट, 1 सेटअप बाक्स मय रिमोट, 1 रजिस्टर, 1 पैन, वीवो कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल, 2 सेमसंग कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 1 एमआई कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल, एवं नगदी 1 हजार रूपये कुल कीमती लगभग 48 हजार रूपये के जप्त किये गये आरेापी अंकित उर्फ अनी तलाशी लेने पर एक बटनदार चाईना चाकू पेंट के दाहिने जेब में रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 सट्टा एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी सोनू ठाकुर की तलाश जारी है।
आरोपी केा क्रिकेट सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, आरक्षक खेमचंद ,मोहित, वीरेन्द्र सिंह एवं थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राजाभैया, आरक्षक सुरेश मिश्रा, दिलीप दुबे, धीरेन्द्र सिंह, विनय की सराहनीय भूमिका रही।
सट्टा लिखते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकड़े गये..
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा 3 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार 830 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि दिनंाक 29-3-22 की रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गंगासागर तालाब के पास कुछ व्यक्ति रूपये पैसों का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां 3 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनेां ने अपने नाम विजय गिरी गोस्वामी उम्र 27 वर्ष निवासी शांतिनगर परसवाड़ा थाना संजीवनीनगर, बंटी झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी कछपुरा रेल्वे फाटक के पास संजीवनीनगर, अभिषेक पटैल उर्फ मणिशंकर उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा जैन मंदिर के पास गढ़ा बताये । सटोरियों के कब्जे से 1 पेज जिस पर सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ है, 3 सट्टा पट्टी, एवं नगद 6 हजार 830 रूपये जप्त किये गये सट्टे के सम्बंध में पूछताछ करने पर तीनों ने बल्लू केवट उर्फ बलराम केवट निवासी गंगासागर तालाब के किनारे एकता चौक गढ़ा के कहने पर बल्लू केवट के घर के पास 3-4 दिन पूर्व से सट्टा पट्टी लिखना बताया। सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एंव 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य सटोरिया बल्लू केवट की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- 3 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामसहाय, शेषनारायण, मानस , अनूप थाना गढ़ा के प्रधान आरक्षक पुरूषोतम, बिहारी लाल शर्मा, आरक्षक अजय की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments