Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में जनता दल यू के संगठन का विस्तार बूथ...

मध्य प्रदेश में जनता दल यू के संगठन का विस्तार बूथ स्तर पर होगा और जदयू बनेगा चुनावी योद्धा- सूरज जायसवाल

जबलपुर।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन से मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल और प्रदेश महासचिव विनोद मालवीय ने भेंट करके मध्य प्रदेश के संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य और संघर्ष की जानकारी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ललन सिंह जी को दी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देशित किया है की जातिगत जनगणना जिसको लेकर पार्टी के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक शुरुआत की है उसे एक जन आंदोलन और जन मांग के रूप में पूरे प्रदेश में किया जाए जातिगत जनगणना ही इस देश के विकास की दिशा तय कर सकती है उन्होंने इस बात से सहमत होते हुए कहा कि जदयू मध्यप्रदेश में एक बड़ी ताकत के रूप में मध्यप्रदेश में थी और प्रदेश की जनता वर्तमान परिस्थितियों में एक मजबूत विकल्प को तलाश रही है ऐसा राजनीतिक दल जो न जातिगत आधार पर हो और ना ही धर्म आधारित हो बल्कि पूरी तरह प्रदेश के दलित अति दलित पिछड़े अति पिछड़े आदिवासी और गरीब तबके की आवाज और उनका प्रतिनिधित्व करता हूं इसमें जदयू पूरी तरह फिट बैठता है आदरणीय नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार में किए जा रहे विकास सामाजिक आंदोलन को अगर घर-घर तक पहुंचा दिया जाए तो जनता के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा शिवाय जदयू के उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया है कि जदयू प्रदेश के आगामी प्रत्येक चुनाव में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा और अपने राजनीतिक कर्तव्य का पूरी तरह पालन करते हुए हर चुनाव में भाग लेगा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल जी को इस बात का आश्वासन दिया है कि आने वाले समय पर वह खुद और हर संभाग स्तर पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सभाएं आयोजित की जाएंगी आगामी समय में उपचुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी अहम भूमिका अदा करेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments