Homeताजा ख़बरज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में दिल्ली से आए एक परिवार के साथ मारपीट का...

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में दिल्ली से आए एक परिवार के साथ मारपीट का मामला आया सामने

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता आ रहा है। वीआईपी दर्शन बंद होने के बाद से दर्शन के नाम पर श्रद्धालु से ठगी के लगातार मामले आ रहें कुछ दलालों द्वारा वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर यात्रियों से मनमाने रुपये वसूले जा रहे हैं।

रविवार को दर्शन व्यवस्था को लेकर दिल्ली से आए एक परिवार और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के बीच विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों और लोगों की समझाइश पर मामला शांत हो गया। किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस मामले को मंदिर ट्रस्ट के सीईओ और पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी ने गंभीरता से लेते हुए दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।

ओंकारेश्वर में झूला पुल बंद किए लगभग दो माह से अधिक समय बीत गया है। एकमात्र पुराने पुल से श्रद्धालुओं का आवागमन की व्यवस्था प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। विशेष पर्व और अवकाश के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है। मंदिर के गर्भगृह और प्रांगण में जगह कम होने के कारण आए दिन श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

जिससे मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों और श्रद्धालुओं बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है वर्षों पूर्व गठित पब्लिक ट्रस्ट यहाँ व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद एसडीएम के हवाले है। उज्जैन की तर्ज पर ओंकारेश्वर की व्यवस्था किए जाने की मांग को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments