Homeमध्यप्रदेशरजा चौक स्थित गुलशन मार्केट में दुकान में आग लगने से मची...

रजा चौक स्थित गुलशन मार्केट में दुकान में आग लगने से मची अफर तफरी

जबलपुर रजा चौक स्थित गुलशन मार्केट में शुक्रवार की रात अचानक आग लाग जाने से अफरा-तफरी मची रही। आग मार्केट में संचालित फर्नीचर दुकान में लगी थी जो इस कदर आग भड़की की दुकान के भीतर बने गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम में रखे लकड़ी और प्लास्टिक के सामान से भड़की आग पास की दो दुकान तक पहुंच गई। थोड़ी ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगी, आसमान में धुएं का गुबार छा गया। दुकान में लगी आग की खबर पाकर आस-पास के दुकान मालिक भी जमा हो गए।

ये भी पढ़ें :- नीमच में बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने दो लोगों की गई जान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

मार्केट क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। आनन-फानन में नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी गई। निगम की दमकल शाखा ने तत्काल तीन दमकल वाहन रवाना किए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन जब तक तीन दुकान, गोदाम का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।

ये भी पढ़ें :- माफिया आतिक अहमद और उसके भी अशरफ की हत्या करने वाले लवकेश को रिपोर्टर की ट्रैनिंग देने वाले 3 लोगों को SIT ने किया गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शी मो आमीर के मुताबिक मार्केट नौ बजे बंद हो गया था। इसके बाद अचानक गुलशन हार्डवेयर के नाम से कार्नर में संचालित फर्नीचर की दुकान सुलग उठी। धीरे-धीरे आग गोदाम तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने दीपक डेरी और फिर दाता मसाला दुकान तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। ये गनीमत रही कि दुकान बंद होने के कारण मार्केट खाली था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें :- चरित्र संदेह के कारण पति ने किया पत्नी की जमकर पिटाई, मामला पहुँच थाने तक

बताया जाता है कि रजाचौक स्थित जिस मार्केट में आग लगी उसे गुलशन मार्केट ही कहा जाता है। जहां एक साथ सात से आठ दुकान संचालित हो रही हैं। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। नुकसान कितने को हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments