Homeजबलपुररेत माफिया भारीभरकम मशीनों के जरिए कर रहे बेखौफ अवैध खनन

रेत माफिया भारीभरकम मशीनों के जरिए कर रहे बेखौफ अवैध खनन

जबलपुर। जबलपुर में खनिज विभाग की ताबड़ तोड़ कार्रवाई के बावजूद नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल जबलपुर उन जिलों में शामिल है जहां रेत के ठेके निरस्त कर दिए गए हैं और यहां नए ठेके की प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस बीच भी रेत माफिया भारीभरकम मशीनों के जरिए रेत का अवैध खनन बेखौफ कर रहे हैं तो वहीं नर्मदा नदी के चार-घाट, सालीवाड़ा, जमतरा ललपुर सहित कई ऐसे घाट हैं, जहाँ से भारी भरकम मशीनें लगाकर बीच नर्मदा नदी से रेत का अंधाधुंध खनन किया जा रहा है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूशन के निर्देशों पर खुद राज्य सरकार इस तरह के खनन पर रोक लगा चुकी है लेकिन ग्राउंड ज़ीरो के हालात कुछ और हैं। यहां न सिर्फ बीच नदी से मशीनों के जरिए खनन चल रहा है बल्कि रेत ठेके रद्द होने के बाद खनन की तादात और बढ़ा दी गई है। रेत माफिया बेखौफ ना सिर्फ रेत का अवैध खनन कर रहे हैं बल्कि चोरी की रेत का धड़ल्ले से परिवहन कर उसे बाजार में ऊंचे दाम पर बेचा भी जा रहा है।
सीमित संसाधन का रोना
वहीं जबलपुर के माइनिंग इंस्पेक्टर देवेंद्र पटले कहते हैं कि उनके पास सीमित संसाधन हैं जिसमें वो अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जबलपुर में जहां रेत ठेके रद्द होने के बावजूद, नर्मदा नदी में रेत का अवैध खनन जारी है वहीं नर्मदा की सहायक नदियों से भी कहीं मशीनों तो कहीं किश्तियों के ज़रिए अवैध रेत खनन की बाढ़ सी दिखाई देती है। ये नज़ारे बताते हैं कि जबलपुर में रेत माफिया कैसे मां नर्मदा का सीना छलनी कर रहे हैं। देखना होगा कि हमारी इस खबर के बाद जिला प्रशासन इन तस्वीरों को कब तक और कितना बदल पाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments