संगीत के महायुग का अंत : लता दीदी को पीएम, गृहमंत्री, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उनके जाने से देश को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। आने वाली पीढ़ी उनकी सुरीली आवाज को हमेशा याद रखेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनीी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वणाी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठा से सरोबार किया। संगीत जगह में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी को कभी कोई पूरा नहीं कर सकता। पूरा देशों उन्हें हमेशा पूजता रहेगा। आज संगीत के एक महायुग का अंत हो गया है।
वहीं लता मंगेशकर जी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि लता मंगेशकर जी मां सरस्वती की पुत्री मानी जाने वाली अपनी सुर-मधुर आवाज से हम सभी के मन को सुकून देने वाली ऐसी आदरणीय लता दीदी हम सब को छोडक़र आज चली गईं, जो कि देश के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है। लता दीदी के जाने से ऐसा खालीपन संगीत के क्षेत्र में आया है, जिसे शायद ही भरा जा सकेगा। अपनी सुर मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली लता दीदी तो हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी आवाज सदैव हमारे दिलों में रहेगी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है उन्हें अपने चरणों में स्थान दे,बेहद दुखद क्षण है ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके जो शुभेच्छु हैं उन सब को भी यह गहन दुख सहन करने की ईश्वर मां पीतांबरा शक्ति प्रदान करें।