नक्शे में उंगली रखने पर जल उठेगा अलार्म औ लाइट, ये है कबाड़ का जुगाड़..
जबलपुर। विकासखंड स्तर पर शहपुरा में टीएमएल (शिक्षक सहायक सामग्री) विज्ञान मेला आयोजित किया गया। नगर के टाउन हॉल व्लाक स्तर के 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें तीन विषय पर ये प्रतियोगिता आयोजित थी जिसमे हिंदी ,गणित और विज्ञान विषय पर मॉडल शिक्षकों ने बनाये। नीमखेड़ा शासकीय माध्यम शाला से शिक्षक दीप्ती सोनी ने भारत का अनोखा नक्शा मॉडल बनाया जिसमे जिसमे नक्सा में भारत के सभी राज्य और राजधानी अंकित है जिसमे नक्से में ऊगली रखनी पर सही बताने अलार्म ओर लाइट जल जाती है। वहीं सहजपुर शाला से आई शिक्षिका ने बच्चों को हिंदी पर्यावाची ओर चित्र के माध्यम से अक्षर पहचान जल्दी कैसे सिख सकते है अपने मॉडल में बताया। कुल 72 प्रतिभागी ने अपने मॉडल प्रतियोगिता में रखे थे जो अपने आप में अनोखे ओर बच्चों को शिक्षा को मजबूत करने का सही मॉडल था।
बीआरसी सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि टीएमएल विज्ञान मेला है जो कबाड़ से जुगाड़ से मॉडल तीन विषयों पर शिक्षकों ने बनाया जो शालारत बच्चों को शिक्षा में मजबूत करने का माध्यम बनेगा। प्रतियोग व्लाक स्तर पर आयोजत की गई जिसमें तीन प्रतिभागी को चुना जाएगा जो आगे जिला स्तर पर जाएंगे वही सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में शुशील श्रीवास्तव अजय सिंह पुष्पेन्द्र पांडे रीता तिवारी प्रियंका तिवारी कंचन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।