Homeजबलपुरसैकड़ों मीट्रिक टन धान नहीं खरीदी गई, बर्बादी की कगार पर पहुंचे...

सैकड़ों मीट्रिक टन धान नहीं खरीदी गई, बर्बादी की कगार पर पहुंचे किसान

जबलपुर। जिले में शनिवार को धान खरीदी की समय सीमा समाप्त हो गई। धान खरीदी के लिए बनाए गए पोर्टल बंद किया जा चुका है लेकिन जिले के कई किसानों की धान नहीं खरीदी जा सकी। इस वजह से नाराज किसानों ने शनिवार की दोपहर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसानों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना दे दिया। इन किसानों का आरोप है कि समय पर दूसरे नंबर का एसएमएस ना पहुंचने और धान की तौल करने में देरी की वजह से उनकी धान खरीदी नहीं जा सकी है और अब धान खरीदी की तारीख भी निकल गई है। शासन की लापरवाही की वजह से उनकी सैकड़ों मीट्रिक टन धान नहीं खरीदी गई है ऐसे में वे बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। छुट्टी के दिन धरना देने की वजह से तुरंत कोई भी अधिकारी किसानों की बात सुनने नही आया लेकिन किसानों के धरने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने किसानों से उनकी मांग संबंधी ज्ञापन लिया।
फिर दिया आश्वासन
इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों का यह ज्ञापन राज्य शासन को भेजा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि राज्य शासन धान खरीदी के लिए समय सीमा को बढ़ा देगा जिससे बची हुई धान को भी खरीद लिया जाएगा। नाराज किसानों ने वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है लेकिन उन्होंने सोमवार तक समय सीमा ना बढ़ाए जाने पर एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments