अज्ञात कारणों के चलते दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख
आगर मालवा। जिले के सोयतकला में अज्ञात कारणों के चलते मुख्य बाजार में शनिवार की रात्रि एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई है। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार सोयत कला के मुख्य बाजार में स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप अज्ञात कारण के चलते आग लग गई, जिसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी तथा पानी डालकर आग बुझाई।
आग से दुकान में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चला है जानकारी के अनुसार दुकान बंद होने की वजह से आग का पता देरी से चला राहगीरों ने उक्त दुकान में धुआं निकलते देखा, तब इस घटना के संबंध में जानकारी लग पाई है। दुकान में आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के लोगों ने दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने की कोशिश की उस के बात काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि इस आग से काफी सामान जलकर राख हो गया।