Homeताजा ख़बरप्रभारी की मानवता, सड़क हादसे में घायल हुए युवक को पहुंचाया अस्पताल

प्रभारी की मानवता, सड़क हादसे में घायल हुए युवक को पहुंचाया अस्पताल

जबलपुर के गढ़ा इलाके में दो युवक सड़क पर हादसे का शिकार हो गए। घायल युवक सड़क पर काफी देर तक पड़े इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। यंहा तक की किसी ने 108 और एम्बुलेंस को फोन किया वो भी घायलों तक नहीं पहुंच पायी।

आखिरकार स्थानीय पुलिस थाना को इसकी जानकारी लगी जहा गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवको को इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया। थाना प्रभारी का कहना है की नवरात्री का पर्व चल रहा है कर सभी जगह भीड़ भाड़ है. इसके अलावा जगह जगह भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है।बाईक पर सवार ये युवक किन कारणों से हादसे का शिकार हुए अभी ये स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद वस्तु स्तिथि का पता चल पायेगा। घायल दोनों युवको का मेडिकल में इलाज चल रहा है

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments