Homeदुनियाअमेरिका में भारतीयों को वीजा लेने कमें कितना समय लगता है

अमेरिका में भारतीयों को वीजा लेने कमें कितना समय लगता है

दुनिया में सुपर पावर की हैसियत रखने वाला देश अमेरिका उन भारतीयों के लिए पहली पसंद रहता है जो विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, वहां का वीजा मिलना इतना आसान है नहीं, जितना आपको लगता होगा. दरअसल, अमेरिका जाने वालों की लाइन इतनी ज्यादा लंबी की है कि वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट मिलने में ही महीनों का समय लग जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इतना टाइम लग क्यों रहा है.

कितना लगता है टाइम?

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप चेन्नई में रहते हैं और अमेरिका जाना चाहते हैं तो आपके वीजा इंटरव्यू के लिए आपको 486 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा यानी एक साल से ज्यादा समय का. वहीं अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और अमेरिका जाना चाहते हैं तो आपको 441 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा ये भी एक साल से ज्यादा का समय है. वहीं अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आपको अपने वीजा इंटरव्यू के लिए 571 दिनों का इंतजार करना होगा. जबकि, सबसे ज्यादा समय कोलकता में रहने वालों का लगता है. कोलकाता में रहने वालों को वीजा इंटरव्यू के लिए 607 दिन का समय लगता है.

किस वीजा के लिए लग रहा इतना टाइम

आपको बता दें, इतना समय जिस वीजा के लिए लग रहा है वो वीजा बी-1 और बी-2 है. बी-1 वीजा मतलब बिजनेस वीजा. यानि अगर आप अमेरिका में नौकरी करने या बिजनेस के काम से जा रहे हैं तो आपको बी-1 वीजा लेना पड़ता है।  वहीं अगर आप अमेरिका घूमने जाना चाहते हैं तो आपको बी-2 वीजा लेना पड़ता है. इन दोनों ही वीजा के लिए आपको कम से कम एक साल का इंतजार तो करना ही होगा।  कई बार ये समय बढ़ कर तीन साल तक भी पहुंच जाता है

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments