Chhindwara News today: छिंदवाड़ा, परासिया के शिवपुरी थाना क्षेत्र के झुर्रे में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ मोहल्ले के ही दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
मोहल्ले के ही दो युवकों ने किया दुष्कर्म
दरअसल, परासिया के शिवपुरी थाना क्षेत्र के झुर्रे में मानसिक विक्षिप्त युवती अपने पिता के साथ रहती थी। इसी दौरान उसके पिता का निधन हो गया। लेकिन इसके बाद भी युवती अपने पिता के शव के साथ तीन दिनों तक रही थी। लेकिन बाहर बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और शव की अंत्येष्टि क्रिया किए। इसी दौरान युवती को अकेली देखकर मोहल्ले के ही दो युवक संजय कवरेती और राहुल सरेयाम ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल
मामले की सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस ने दोनो आरोपियों का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायालय के द्वारा जेल भेज दिया गया है। इस पूरे संवेदनशील मामले में थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे ने तत्परता से काम किया। उनके साथ थाने के एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने आरोपितों को पकड़ने में सहयोग किया।
ये भी पढ़ें :-