Homeमध्यप्रदेशउत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का मामला दिव्यांग को बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का मामला दिव्यांग को बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है दरअसल सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है वायरल हो रही एक वीडियो में डुमरियागंज पुलिस का एक कर्मी दिव्यांग व्यक्ति को जमकर पीटते नजर आ रहा है। दिव्यांग की इस तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। 

फिलहाल दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिक विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है. वहीं आईजी के निर्देश पर एसपी ने दिव्यांग को पीट रहे पुलिसकर्मी और होमगार्ड दोनों को निलंबित कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के बैदोला चौराहे पर दिव्यांग शख्स का किसी से विवाद हो गया था. जिसे शांत कराने के लिए मुख्य आरक्षी गोपाल जी और होमगार्ड इंद्रमणि मौके पर पहुंचे थे लेकिन दिव्यांग शख्स उन दोनों से भिड़ गया इस पर गुस्से में आकर दोनों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments