उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है दरअसल सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है वायरल हो रही एक वीडियो में डुमरियागंज पुलिस का एक कर्मी दिव्यांग व्यक्ति को जमकर पीटते नजर आ रहा है। दिव्यांग की इस तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।
फिलहाल दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिक विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है. वहीं आईजी के निर्देश पर एसपी ने दिव्यांग को पीट रहे पुलिसकर्मी और होमगार्ड दोनों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के बैदोला चौराहे पर दिव्यांग शख्स का किसी से विवाद हो गया था. जिसे शांत कराने के लिए मुख्य आरक्षी गोपाल जी और होमगार्ड इंद्रमणि मौके पर पहुंचे थे लेकिन दिव्यांग शख्स उन दोनों से भिड़ गया इस पर गुस्से में आकर दोनों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें :-