Homeमध्यप्रदेशखंडवा के बीजेपी के विधायक देवेंद्र वर्मा को मिला उत्कृष्ट विधायक का...

खंडवा के बीजेपी के विधायक देवेंद्र वर्मा को मिला उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार, इसे लेकर कांग्रेस का विरोध

मध्य प्रदेश के खंडवा में शहर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बीच सड़क में ही खटिया डाली। फिर सड़कों पर बगीचों वाले फैंसी पौधे लगाकर नारेबाजी की। कांग्रेस के पार्षदों का आरोप है कि सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई हैं। चारों तरफ गड्ढे नजर आ रहे हैं। शहर की जो सड़कें बनाई हैं, वह भी गुणवत्ताहीन हैं। भारी भ्रष्टाचार हुआ है। सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हैं। यहां सड़क ही नहीं बची है। इस वजह से हमने इसे बगीचा बनाया है।

खंडवा के बीजेपी के विधायक देवेंद्र वर्मा मंगलवार को भोपाल में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान ले रहे थे तो वहीं उनके क्षेत्र में कांग्रेसियों ने सड़क को बगीचा बना रखा था। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य मुंबई बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बीच सड़क पर ही खटिया डाली और विरोध जताया। कांग्रेसियों ने कहा कि शहर में कहीं सड़क नहीं है। जहां बनी थी, वहां भी तीन महीने में ही वह जर्जर हो गई। शहर के मुख्य मार्ग महात्मा गांधी मार्ग पर पिछले दिनों मरम्मत हुई थी। बारिश के बाद ही इसने भी दम तोड़ दिया। अब इस सड़क पर चांद की सतह की तरह के गड्ढे हो गए हैं।

निगम के नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने कहा कि शहर की सात करोड़ रुपये की सड़कें पहली बारिश में दम तोड़ चुकी हैं। अब नेता कह रहे हैं कि इस सड़क को फिर सुधरवाएंगे। सरकारी पैसा, नगर निगम का पैसा, आम आदमी का पैसे का इस तरह दुरुपयोग हो रहा है। खंडवा की जनता सब देख रही है। एक-एक पैसे का हिसाब हम लेंगे। ठेकेदार से इस सड़क को फिर से बनवाया जाए। मंगलवार को ही खंडवा कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने सड़कें बनाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया था। यहां तक की हापला दीपला गांव की जनता ने नेताओं को चेतावनी तक दे दी है कि सड़क नहीं बनी तो वोट नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments