Homeमध्यप्रदेशBhopal News Hindi : लूटा का विरोध करने पर आटो चालक ने...

Bhopal News Hindi : लूटा का विरोध करने पर आटो चालक ने युवती को चलते ऑटो से धक्का दिया

Bhopal News Hindi : भोपाल खजूरी सड़क थाना इलाके में आटो में सफर कर रही युवती से चालक ने मोबाइल फोन लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर उसने चलते आटो से महिला को धक्का दे दिया। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सोमवार दोपहर हुई इस वारदात में पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय वर्षा पुत्री मनीष माली सीहोर में रहती है तथा एक निजी कंपनी में एक्जीक्यूटिव आफीसर के पद पर है। भोपाल में उसका मायका है। सोमवार को वह सीहोर से भोपाल आने के लिए आटो में सवार हुई थी।

रास्ते में चाय पीने के लिए रुकने पर युवती को लगा कि आटो चालक उसका मोबाइल फोन छीनना चाहता है। आशंका भांपते हुए वह चाय दुकान से आकर आटो में बैठ गई। आटो जब हाईवे पर स्थित भौंरी जोड़ के पास पहुंचा, तभी आटो चालक ने मोबाइल छीनने के लिए युवती के साथ झूमाझटकी करना शुरू कर दी। चालक ने मोबाइल छीनते हुए युवती को चलते आटो से धक्का भी दे दिया।

वारदात के बाद चालक आटो लेकर फरार हो गया। अस्पताल में इलाज कराने के बाद वर्षा रात सवा नौ बजे थाने पहुंची और आटो चालक के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आटो चालक की पहचान कर ली है। आरोपित राहुल लालघाटी क्षेत्र के रहने वाला है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments