Homeमध्यप्रदेशहाई अलर्ट : नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, होमगार्ड के जवानों की...

हाई अलर्ट : नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, होमगार्ड के जवानों की समझाइश नहीं मान रहे लोग

जबलपुर। शहर में गत 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जनजीवन असमान्य रहा, वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा। प्रकृति का ये एक अदभुत नज़ारा रहा। तेज बहाव व बढ़ते जलस्तर के बावजूद बारिश की परवाह न करते हुये एवं प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर लोगों का ग्वारीघाट, नर्मदा नदी के दृश्य देखने व मनोरंजन करने का सिलसिला चलता रहा। एक तरफ जहां लोग सेल्फी लेते व मनोरंजन करते दिखे वहीं दूसरी और ग्वारीघाट पर पूजन सामग्री विक्रेताओं की पूजन करवाने वाले पण्डों की दुविधा, परेशानी दर्द व विवशता भी दिखी। हालांकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये गये। जगह-जगह बेरिकेट्स व होमगार्ड के जवान तैनात रहे व बकायदा लाउडस्पीकर द्वारा लोगों से सावधानी बरतने व आगे न बढऩे की अपील करते रहे। बावजूद इसके जनता पर ज्यादा प्रभाव होता नहीं दिखा, जिसके कारण प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हिट वॉइस न्यूज के संवाददाता ने बड़े जलस्तर व बारिश के बीच स्थिति को करीब से जानने का प्रयास किया व विभिन वर्गों से बातचीत की। ये एक विडंबना ही है कि जंहा प्रकृति का विहंगम रूप लोगों के लिऐ मनोरंजन का अवसर दिखा वहीं दूसरी और वहां जीवनयापन कर रहे पूजा सामग्री विक्रेता, पंडितों, व नाविकों की दुविधा, बेहाली, उनका दर्द और विवशता दिखी। जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, वरन महसूस किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments