WORLD फोटोग्राफी डे पर इंद्रधनुष ग्रुप व मिलन फोटोग्राफी सोसाइटी की प्रदर्शन
जबलपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर इंद्रधनुष ग्रुप व मिलन फोटोग्राफी सोसाइटी द्वारा जबलपुर रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित कला वीथिका में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भव्य आयोजन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू व डॉ. प्रदीप कुमार कसार के आतिथ्य में किया गया। फोटोग्राफी जगत के इस आयोजन में प्रतिष्ठित फोटोग्राफर्स की उत्कृष्ट व विविध फोटोग्राफ सम्मिलित किये गये। वरिष्ठ फोटोग्राफर मेहुल यादव, डॉ. बलवंत हर्षे, डॉ. विनय कटियार , विवेक पांडे, संजय गुप्ता व आशुतोष प्रभाकर की कलाकृतियों को काफी सराहा गया। उभरते फोटोग्राफर्स को सराहना के साथ प्रोत्साहित किया गया। काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी को देखा व प्रेरित हुये।
महापौर ने कहा-गॉड गिफ्टेड है फोटोग्राफी की कला
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सभी फोटोग्राफर्स की कला को ध्यानपूर्वक देखा व प्रत्येक प्रत्येक फोटोग्राफर को प्रोत्साहित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में फोटोग्राफी के महत्व को बताया और अपनी सोच व आगे इसे और अधिक स्वरूप में प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे फोटोग्राफी नहीं आती। यह कला भगवान की देन है, जो हर किसी में नहीं होती। यह गॉड गिफ्टेड है।