जबलपुर। ईओडब्ल्यू जबलपुर ने पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के नरसिंहपुर करकबेल में पदस्थ जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, जूनियर इंजीनियर ने ये रकम बिजली चोरी के प्रकरण को समाप्त करने के एवज में किसान से मांगी थी। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बरगी नरसिंहपुर निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने 24 अप्रैल को मामले की शिकायत कर बताया था कि करकबेल में पदस्थ बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान उनसे 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। दरअसल पिछले दिनों जगदीश सिंह के खेत से बिजली विभाग की टीम ने डोरी जब्त की थी। उनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया था। इसी प्रकरण को समाप्त करने के एवज में रिश्वत मांग जा रही थी।
ईओडब्ल्यू ने 24 तारीख को ही रिकॉर्डर देकर जूनियर इंजीनियर की बात को रिकॉर्ड कराया। इसके बाद उसे रंगे हाथों दबोचने की रूपरेखा तय की। जूनियर इंजीनियर वीरेंद सिंह चौहान ने रिश्वत की रकम लेकर जगदीश सिंह को एमपीईबी कार्यालय करकबेल में बुलाया था। वहां डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में निरीक्षक शशिकला मस्कूले, स्वर्ण जीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, मोमेंद्र मर्सकोले व एसआई कीर्ति शुक्ला की टीम मौजूद थी।जैसे ही शिकायतकर्ता जगदीश सिंह ने रिश्वत की रकम आरोपी वीरेंद्र सिंह चौहान को दी, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ में टीम जुटी है। टीम उसकी संपत्तियों को भी देख रही है। यदि आय से अधिक का प्रकरण मिला तो उसकी भी कार्रवाई होगी। जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम लगातार रिश्वतखोर कर्मचारियों शिकंजा कसने के लिए तैयार है, छोटी से छोटी शिकायत पर भी अब ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है यही वजह है कि अब ईओडब्ल्यू पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है।
बिजली चोरी के प्रकरण को खत्म करने मांगी थी, नरसिंहपुर में जबलपुर ईओडब्ल्यू ने की कार्यवाही
RELATED ARTICLES