जबलपुर। जबलपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर तमिलनाडु निवासी एक व्यक्ति ने बोरिंग मशीन के अपहरण की शिकायत एसपी को दी है। उसने कहा है कि अपहरणकर्ताओं से मेरी बोरिंग मशीन को छुड़ाया जाए। प्रभु शंकर नाम का व्यक्ति तमिलनाडु का निवासी है और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बोरिंग का काम कर रहा है। जबलपुर की संजीवनी नगर में लाल बिल्डिंग के पास वह बोरिंग का काम कर रहा था। तभी उसकी बोरिंग की मशीन का कोई अपहरण करके ले गया। एसपी को दी शिकायत में प्रभु शंकर ने लिखा है कि रात को 3.30 बजे 8-9 व्यक्ति दो कारों में रिवाल्वर हथियारों से लैस होकर आए और मेरी मशीन को ले गए। बोरिंग मशीन मालिक प्रभु शंकर उन व्यक्तियों को पहले से पहचानता भी है। जिन व्यक्तियों आरोप लगाए हैं उनको कमीशन पर बोरवेल मशीन चलाने के लिए पहले दे चुका था और करीब 2 लाख उन लोगों से प्रभु शंकर को लेने भी थे।
फिलहाल इस मामले में पुराना आपसी विवाद भी निकल कर सामने आ रहा है लेकिन जिस तरह से शिकायत की गई है उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं, और घटना किस तरह से हुई इसके बारे में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
अभी तक लडक़ी का अपहरण होते सुना होगा, यहां हो गया बोरिंग मशीन का अपहरण तमिलनाडु निवासी बोर मशीन मालिक प्रभु शंकर ने दी शिकायत
RELATED ARTICLES