Homeजबलपुरफ्लाई ओवर की प्रगति देखी, धूल से आम जनता को हो परेशानी...

फ्लाई ओवर की प्रगति देखी, धूल से आम जनता को हो परेशानी जानी

जबलपुर। भीषण गर्मी में जब तापमान 43 डिग्री के ऊपर जा रहा था, लोग अपने घरों में दुबके हुए थे तब जनता की तकलीफ को देखने चिलचिलाती धूप में 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए अपने कर्मयोग का परिचय दे रहे थे। ये कर्म योगी प्रशासनिक अधिकारी है जिनको एसी में बैठना रास ही नहीं आ रहा है ये साहब तो न दिन देखते ना रात देखते, ना भरी दुपहरी देखते,बस जुनून है जनता की सेवा का और निकल पड़ते हैं। ऐसे ही कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने जबलपुर में चल रहे फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण करने भरी दुपहरी में निकल गए। चिलचिलाती धूप थी पारा लगातार बढ़ रहा था गर्म हवा की लपटें किसी को भी विचलित कर सकती थीं लेकिन कलेक्टर ने तय किया कि हम पूरे फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर के माथे पर तो निरीक्षण के वक्त एक शिकन तक न थी लेकिन उनके साथ चलने वाले अधिकारी शायद इस पैदल यात्रा के और भरी दुपहरी में चलने के आदी न थे। लिहाजा वह थोड़े से असहज जरूर नजर आए लेकिन जब कलेक्टर इलैयाराजा टी ही जुनूनी हैं तो उनके साथ चलने वाले अधिकारियों को भी उनका साथ देना जरूरी ही था। जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी जनता की परेशानी को देखने के लिए सडक़ पर उतरे थे। मकसद था कि फ्लाई ओवर ब्रिज की प्रगति रिपोर्ट देखना और यह देखना की धूल प्रदूषण से आम जनता को जो परेशानी हो रही है उससे कैसे निपटा जाए और कैसे ठीक किया जाए। जबलपुर में सबसे लंबा फ्लाईओवर बन रहा है। उसको देखने के लिए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी दमोहनाका से लेकर मदनमहल तक करीब 7 किलोमीटर पैदल चले। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और फ्लाई ओवर एजेंसी के अधिकारी भी रहे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सडको पर जमी धूल जिससे कि लोग बीमार हो रहे है उसे हटाने के निर्देश दिए इसके अलावा दिन में 3 बार सडक़ो पर पानी का छिडक़ाव हो यह भी नगर निगम के कमिश्नर को कहा। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुनिश्चित किया कि कैसे जल्दी से जल्दी फ्लाई ओवर की सडक़ों को साफ करवाया जाए जिससे कि बारिश के समय राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो,कलेक्टर नें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह भी देखते रहे कि आगामी बारिश में सडक़ किनारे जल भराव की स्थिति न बने,अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि फ्लाई ओवर का 40 प्रतिशत काम हो चुका है और जो ब्रिज बनने की तय समय सीमा है वह तब तक बनकर तैयार हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments