Homeमध्यप्रदेशगुजराती लोहाना समाज का अधिवेशन जबलपुर में सम्पन्न, लोहान परिषद की एक...

गुजराती लोहाना समाज का अधिवेशन जबलपुर में सम्पन्न, लोहान परिषद की एक ब्रांच जबलपुर में खुलेगी।

जबलपुर में आज गुजराती लोहाना समाज का अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमे समाज को जोड़ने के लिए और किस प्रकार लोहना समाज देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकता है इसे लेकर चर्चा की गई।

आइए सबसे पहले जानते है कि लोहान समाज क्या है

लोहना समाज गुजराती समाज का एक अंग है जो सोराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में फैला हुआ है लोहना समाज एक क्षत्रिय समाज है जो खुद को भगवान राम के पुत्र लव के वंशज मानते है। प्राचीन काल में लोहनाओं का साम्राज्य ईरान तक फैला हुआ था समय के साथ ये समाज कश्मीर की ओर सिमट गया लव के वंशज होने के कारण ये लोगों को लवराणा कहा जाता था फिर ये लोहान हो गए लोहान समाज के लोग हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले है लोहान महापरिषद का हेडक्वार्टर मुंबई में स्तिथ है।

आज जबलपुर में आयोजित लोहान समाज के सम्मेलन में मुंबई और नागपुर से पदाधिकारी मौजूद रहे जहा लोहना समाज के रीजनल अध्यक्ष डॉक्टर राजेश धीरावनी ने लोहना समाज के द्वारा विकास और कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया साथ ही आगे उन्होंने यह भी कहा कि लोहान परिषद की एक ब्रांच जिसे महाजन कहा जाता है वह जबलपुर में भी खुलने जा रही है।

ये भी पढ़ें : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments