वरदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जबलपुर। शहर के बरगी हिल्स, शाहनाला के पास तिलवारा घाट में स्थित वरदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सागर और दमोह से आई शिवभक्तों की मंडली ने डमरू, झांज और मंजीरा के साथ सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भगवान भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हो गया। आसपास की बस्तियों से सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त महिला और पुरूष श्रद्धालुओं के बड़े समूह की उपस्थिति से शिवालय की भव्यता-दिव्यता नजर आई। भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ मां गौरी और हनुमान जी की आरती भी की गई। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन शिव भक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित राममूर्ति मिश्रा ने किया।
पंडित राममूर्ति मिश्रा ने आरती एवं पूजन किया और शिव मंडली के साथ उत्साहपूर्वक नृत्य कर शिवभक्तों का हौसला बढ़ाया। शिवभक्तों की मंडली के इस आयोजन से महिला-पुरूष श्रद्धालु भक्तिभाव से झूम उठे। वरदेश्वर मंदिर में प्रतिदिन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शाहनाला स्थित ऐतिहासिक वरदेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों भक्तों का आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन माह में यहां रूद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। शिवभक्त पंडित राममूर्ति मिश्रा के योगदान से हो रहे विविध धार्मिक आयोजनों से पूरा परिसर शिवमय हो गया है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में पुजारी रामकुमार, पार्षद सुनील गोस्वामी, तरूवर पटेल, मुकेश श्रीवास, शिलेश द्विवेदी, दिनेश सोनी, सतीश पटेल, श्रीमती पिंकी, गुमस्ता जी व यादवजी का सहयोग रहा।