कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गेहलोत पहुंचे देवास
देवास। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गेहलोत नववर्ष पर देवास पहुंचे। उन्होंने प्रसिद्ध माता टेकरी पहुचकर दर्शन किए। बड़ी माता, माता तुलजा भवानी और छोटी माता, माँ चामुण्डा माता मंदिर में पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मैं कई सालों तक संसद में देवास का जनप्रतिनिधि रहा हूँ। उस समय भी जब देवास आते थे, तो माता जी के दर्शन करते थे। अब मैं कर्नाटक के गवर्नर के रूप में यहां पहली बार माता जी के दर्शन करने आया हूँ और माता जी के दर्शन कर धन्य हूँ।
नववर्ष की दी बधाई
कर्नाटक के राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज नया साल भी है। सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
ये रहे मौजूद
कर्नाटक के राज्यपाल के देवास पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। मंदिर में पुजारियों ने पूजा अर्चना कराई। राज्यपाल ने मां का आशीर्वाद लिया और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला सहित जिले के कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।