Homeजबलपुरकोरोना से बच्चों को बचाने के लिए बड़ा अभियान.. बनाए 200 सेंटर

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए बड़ा अभियान.. बनाए 200 सेंटर

जबलपुर। बड़ों का वैक्सीनेशन अभियान तो जोर-शोर से चल रही है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें अब बच्चों को भी कोरोना से में जुट गई हैं। कोरोना से लडऩे के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत जबलपुर में हाई लेवल मीटिंग की गई। क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में 3 जनवरी से बच्चों को होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा हैं कि वह अपने-अपने बच्चों को जो 15 से 18 वर्ष के हैं, उनको सेंटर तक ले जाएं और कोरोना से लडऩे के लिए वैक्सीन लगवाए।
कलेक्टर की लोगों से अपील
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने अपने घरों और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी यह बात को समझाएं कि 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वायरस का टीका जरूर लगवाएं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए एक जनवरी से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आपको बता दें कि शहर में बच्चों को वैक्सीनेशन बनाने के लिए करीब 200 सेंटर बनाए गए हैं। यह सारे वैक्सीन सेंटर शासकीय स्कूलों में बनाए जाने हैं, जिसकी जिला प्रशासन जल्द ही लिस्ट जारी कर देगा।
जबलपुर में बढ़ रहा कोरोना खतरा
प्रदेश में इंदौर और भोपाल में लगातार दहाई के आंकड़े में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इन शहरों में खतरा तो है ही, लेकिन जबलपुर में भी रोजाना मरीज मिलने लगे हैं। हालात यह हैं कि 7 दिन में करीब 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में बड़े शहरों समेत जबलपुर में कोरोना का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments