Homeजबलपुररसोई सिलेंडर से ऑटो में भर रहे थे गैस, पुलिस ने 5...

रसोई सिलेंडर से ऑटो में भर रहे थे गैस, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा

जबलपुर। पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में रसोई गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही है। सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरने वाले 5 आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई है। अलग-अलग जगह हुई कार्रवाई में 11 घरेलू सिलेंडर, 5 इलेक्टानिक तौल कांटे, 5 विद्युत मोटर व गैस रिफिलिंग से मिले 2690 रूपये नगद जब्त किए गए हैं। हैरत की बात तो यह है कि ये लोग भीड़भाड़ वाली जगह में गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे। ऐसे में अगर हादसा हो जाए, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। बहरहाल पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई जरूर की है, लेकिन शहर में ऐसे कई ठिकाने होंगे, जहां तक पुलिस-प्रशासन नहीं पहुंच पाता।
दमोहनाका के पास कर रहा था रिफिलिंग
थाना गोहलपुर में शुक्रवार को दमोहनाका में एक निजी अस्पताल में पास और रैन बसेरा के सामने एक शख्स अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से सवारी ऑटो में रिफिलिंग कर रहा था। रैन बसेरा के पास लोहे के टपरे में अनीष खान निवासी अधारताल इलेक्ट्रानिक तराजू पर सिलेंडर रखकर शटक से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो मे रिफिलिंग करते मिला। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आटो चालक ने झट से ऑटो चालू किया और भाग खड़ा हुआ। गैस भरने वाला अनीष खान भी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे चबोच लिया। उसके पास से एक आधा भरा घरेलू सिलेंडर, 1 खाली सिलेंडर, एक इलेक्टानिक तौल कांटा, विद्युत मोटर और नगदी 830 रूपये जब्त किए गए हैं।
रोड पर और स्कूल के सामने भर रहे थे गैस
पुलिस ने ऐसे दो लोगों को भी पकड़ा है, जो कि व्यस्ततम जगहों पर रिफिलिंग का काम कर रहे थे। गोहलपुर थाना के गाजी मिया मैदान में दबिश देते हुये पुलिस ने मोहम्मद नदीम निवासी नई बस्ती अंसार नगर व सरफराज कबाड़ी निवासी मदार छल्ला को पकड़ा। इसी तरह मनमोहन नगर गायत्री मंदिर रोड पर दबिश देकर संतोष उर्फ मुन्ना बर्मन निवासी कंचनपुर को दबोचा गया। वहीं पंचशील स्कूल के सामने दबिश देकर साजिद खान निवासी भानतलैया जमुनिया कुआ को घरेलू गैस सिलेंडर से सवारी आटो मे गैस भरते हुए मौके पर दबोचा गया। चारों के कब्जे से 9 घरेलू सिलेंडर, 4 इलेक्टानिक तौल कांटा, 4 विद्युत मोटर तथा गैस रिफिलिंग के नगदी 1860 रूपये जप्त किए गए हैंं। 5 आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मयंक यादव, सहायक उनि उमाशंकर पाण्डे, आलोक यादव, महेंद्र सिंह, गोपाल राय आदि की टीम शामिल रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments